क्या आप अपने प्रतिदिन के सुबह को बेहतरीन बनाना चाहते हैं? क्या आप अपने दोस्तों को सवेरे-सवेरे कुछ प्रेरणादायक विचार भेजना चाहते हैं? सुबह सुबह अपने चाहने वालो को Good Morning Quotesकरना या एक अच्छा सा गुड मोर्निंग फोटो और शायरी, गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में सुनना सबको पसंद है, दोस्तों आपके सुझाव बहुत अनमोल हैं, जो हमें आपकी रुचि को समझने में मदद करते हैं
दोस्तों अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा जाता है। इसीलिए आप हमेशा ये कोशिश करिए कि आप दुसरो के दिन को एक ख़ुशनुमा शुरुआत दे सकें। अगर आपके एक Message से किसी के दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो आप कभी भी ये मौका अपने हाथ से ना जानें दे। ख़ासतौर पर अगर बात हो अपने किसी क़रीबी साथी का दिन बनाने की तब तो आप इस मामलें में बिल्कुल भी पीछें ना रहे। सुबह के समय किसी ख़ास का प्यार भरा Hindi Good Morning Thoughts and Status जिस ख़ुशी का अनुभव करता है वैसी ख़ुशी शायद ही आपको किसी अन्य चीजों से मिले। तो चलिए हम आपकी इस सुबह की दिक्कत को दूर करने के लिए लिख रहे है! आप चाहे तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं!
Hindi Good Morning Thoughts
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये, क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है, आपको सुबह का पहला सलाम देना है, गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी, आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी, यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो.
जिंदगी का एक असूल हमेशा याद रखना.. दोस्ती सबसे करना लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर करना…!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे ..! •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
यह जमीन में बैठकर क्यों आसमान देखता है. पंखों को खोल लोग उड़ान देहते है..
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं, उससे भी अधिक आने वाला कल हो…!!! •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें तो यह बात याद रखना.. दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है जो उसकी हैसियत से बाहर होती है
खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
सुबह सुबह सूरज का साथ हो, चहेकते परिंदों की आवाज़ हो, हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो. ― गुड मॉर्निंग
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो; कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘रोज’ हो; 100 पल ख़ुशी हज़ार पल ‘मौज़’ हो; बस ऐसा ही दिन आपका हर ‘रोज़’ हो। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं…. जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है.,. अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं..जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं..! •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• GOOD MORNING
सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफ़र पे उड़ गए, सूरज आते ही तारे भी छुप गए, क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए ●• सुप्रभात
Hindi Good Morning Thoughts
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है, भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है.
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सबेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है सुबह कह रही है जग जाओ आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है! ― गुड मॉर्निंग
“आनंद” एक “आभास” है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है….!!! “दु:ख” एक “अनुभव” है जो आज हर एक के पास है..फिर भी जिंदगी में वही “कामयाब” है जिसको खुद पर “विश्वास” है…!! ?आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो?
अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है, जो जमाने से नहीं जज्बातों से जन्मा होता है! ― गुड मॉर्निंग
समुद्र मे भरे पानी कितना भी हो. पर पिया नहीं जाता. पर जिंदगी मे कितना भी प्यारा दोस्त हो. पर आप को भुलया नहीं जाता. ― गुड मॉर्निंग
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है । आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो
किसी ने क्या खूब लिखा हैकल न हम होंगे न गिला होगा।सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।“खुश रहिये मुस्कुराते रहियेशुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो
“I M P O S S I B L E “को गौर से देखो , वो खुद कहता है“”I m Possible””बस, देखने का नजरिया बदल दो औरनामुमकिन को मुमकिन करो।“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,“नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• ― शुप्रभात
माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता हैमगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैंइसीलिए जीवन में धैर्य रखेंप्रत्येक चीज अपने समय पर होगीप्रतिदिन बेहतर काम करेआपको उसका फलसमय पर जरूर मिलेगा..✍भगवान से प्रार्थना आप सदैव खुश रहें
अमीरों के चेहरे पे कभी, मुस्कान नहीं होती …गरीब के चेहरे पे कभी, थकान नहीं होती …सब कुछ खरीद सकती है, दौलत इस दुनिया में …पर शुक्र है मुस्कुराहट, किसी की गुलाम नहीं होती …! जय श्री कृष्ण गुड मॉर्निंग
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता क्योंकि पंछी डाली पर नही अपने पंखों पर भरोसा करता है। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
मैदान में हरा व्यक्ति एक बार जीत सकता है लेकिन मन का हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता.
सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले, अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे. •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• शुप्रभात
कभी कभी “गुस्सा”,मुस्कुराहट से भी ज्यादा ‘स्पेशल’ होता है,क्योंकि! “स्माइल” तो सबके लिए होती है,मगर “गुस्सा” सिर्फ उसके लिए होता है,जिसे हम कभी “खोना” नहीं चाहते !“खुश रहिये मुस्कुराते रहिये”•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
कभी नीम सी जिंदगी । कभी नमक सी जिंदगी । ढूँढते रहे उम्र भर एक शहद सी जिंदगी… ना शौक बङा दिखने का.ना तमन्ना भगवान होने की.. बस आरजू जन्म सफल हो.. कोशिश “इंसानं” होने की..•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
आज का सुविचार“विश्वास” में विष भी है आस भी है ये स्वयं पर निर्भर करता है कि… क्या ग्रहण करना है..!!●• सुप्रभात?
सच्चाई के इस जंग मे ,कभी झूठे भी जीत जाते है..समय अपना अच्छा न हो तो ,कभी अपने भी रूठ जाते है..कच्चे मकान देखकर किसी सेरिश्ता ना तोडना क्योंकिमिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती हैऔर संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते हैं•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
मुँह पर कड़वा बोलने वाले लोगकभी धोखा नहीं देते !डरना तो… मीठा बोलने वालों से चाहिएजो दिल में नफरत पालते हैंऔर वक़्त के साथ बदल जाते हैं“शीशा कमज़ोर बहुत होता है”!“मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है”!!•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
कभी जीने की आशा,कभी मन की निराशा,कभी खुशियो की धूप,कभी हकीकत की छांव,कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,शायद यही है जीवन की परिभाषा…!!!
●• सुप्रभात *आपका दिन मंगलमय हो.
शिकायते बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी पर चुप इसलिए हु क्योकि जो तूने दिया वो बहुतो को नसीब नहीं होता..! ― शुप्रभात
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं….जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है.,. अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं.. जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं..! ― शुप्रभात
हर एक व्यक्ति कोपरमात्मा सुबह दो रास्ते देते हैउठिए और अपने मनचाहेसपने पुरे कीजिये ।सोते रहिये और मनचाहेसपने देखते रहिये ।ज़िन्दगी आपकी… फैसला आपका… सुप्रभात
हर एक व्यक्ति कोपरमात्मा सुबह दो रास्ते देते हैउठिए और अपने मनचाहेसपने पुरे कीजिये ।सोते रहिये और मनचाहेसपने देखते रहिये ।ज़िन्दगी आपकी… फैसला आपका…सुप्रभात
अचानक एक मोड़ पर सुख और दुःख की मुलाकात हो गईदुःख ने सुख से कहातुम कितने भाग्यशाली होजो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे *रहते हैं….सुख ने मुस्कराते हुए कहा?भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो…!दुःख ने हैरानी से पूछा : – “वो कैसेसुख ने बड़ी ईमानदारी से जबाब दिया ??वो ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैंलेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं
गुड मॉर्निंग
स्वामी विवेकानंद कहते हैं
“कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही मेरे पक्ष में हैं।”
“क्योंकि अगर तुम मुझको पसंद करते हो तो, मैं आपके दिल में हूँ,और अगर तुम मुझ से नफरत करते हो , तो मैं आपके दिमाग में हूं !!”“पर रहूंगा आप के पास ही” Swami Vivekananda Quotes
जिंदा रहे या ना रहे, दोस्ती रहेगी,पास रहे ना रहे – यादे रहेगी,अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना!क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी!
” लब्ज़ ही ऐसी चीज़ हैजिसकी वजह से इंसानया तो दिल में उतर जाता हैया दिल से उतर जाता है ”ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैंवैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,पर जहाँ से अपने ना दिखेवो ऊंचाई किस काम की .Good Morning सुप्रभात
“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान”बना देती है,और“नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देती है।सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
Hindi Good Morning Status
मजबूत होने मे मज़ा ही तब है जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो।
काबिलियत इतनी बढाओ कि आपको हराने के लिये कोशिशें नही साजिशें करनी पड़ें…॥
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
जब आप सुबह उठें, सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है – आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे..हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें…मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात Good Morning Love Quotes in Hindi
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है, रोज़ ये दिल बेक़रार होता है, काश तुम ये समझ सकते की, चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..।
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने… बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने..।
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है, रोज़ ये दिल बेक़रार होता है, काश तुम ये समझ सकते की, चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..।
छोड़ दे अब उससे वफ़ा की उम्मीद, जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है..।
मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँहालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहींछुपा के अपनी आँखों में रखोगे मुझ कोदुनिया में किसी और को दिखाओगे नहींमेरे लफ़्ज मेरे दिल की तहरीरें हैंकसम उठाओ इन को कभी जलाओगे नहींमुझे ये यकीन दिलाओ मुझे याद रखोगेमेरी यादों को अपने दिल से मिटाओगे नहीं..।
दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा,यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,हिचकियां केहती है आप याद करते हो…पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ?
रिश्ता बहुत गहरा हो या न होपरन्तु भरोसाबहुत गहरा होना चाहिये..गुरु वही श्रेष्ठ होता हैजिसकी प्रेरणा सेकिसी का चरित्र बदल जायेऔर मित्र वही श्रेष्ठ होता हैजिसकी संगत से रंगत बदल जाये..✍GOOD MORNING
किसी ने क्या खूब कहा है जीने का बस यही अंदाज रखो, जो तुम्हें ना समझे उसे नजर अंदाज करो.
कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी , हज़ारों अपने हैं मगर, याद तुम ही आते हो..।
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है, रोज़ ये दिल बेक़रार होता है, काश तुम ये समझ सकते की, चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..।
Hi! My name is Alisha Marie. I am here on this website as a content writer. Also I provide my writing services on (Freelancer, Upwork and Guru) I have 11 year experience writing on Lifestyle, Fashion, Beauty, Lifestyle, Motivation and much more!
Profile Photo Caption : Your profile exposure that represents your social profile to the general public, it’s guests or on-line, is incomplete while not acceptable profile exposure caption. Yes, it matters, it’s vital...
With the arriving of Smart Phones, things turn out to be more intelligent therefore does messaging also. Typical Messaging service, SMS converted into now exchanged by means of WhatsApp. Over Foundation instant...
Every new morning starts with new sunshine and new hopes. Everything brings happiness and refreshment. We like to share or spent time with our loved ones in these beautiful natural scenes. We all want to share our...
Add comment